Posts

Showing posts from February, 2017

7 सवाल 7 जवाब QUESTIONS THAT WILL TURN YOU LIFE IN HINDI

दोस्तों आज का हमारा पोस्ट है सवाल और जवाब पर जो स्वामी रामहंस और लोगो के बीच हुए सवालो और जवाबो का कुछ हिस्सा है. इसका मूल रूप संस्कृत भाषा है लेकिन हम आपके साथ इस बातचीत के हिंदी में translated version शेयर करेंगे जिसमे हर इंसान के कई सवालो के जवाब मिल सकते है. एक दिन स्वामी रामहंस अपने कुछ शिष्यों के साथ एक गावं की यात्रा करते है जहाँ उनकी मुलाकात अपनी जिन्दगी  से निराश एक व्यक्ति से होती है. बातचीत के दौरान वह आदमी अपने अन्दर चल रहे कई सवाल पूछता है जो इस प्रकार है QUESTION ABOUT LIFE THAT MAKES US THINK सवाल – जिन्दगी का असली मतलब और उदेश्य क्या है Question – What is the meaning and purpose of life? जवाब – जिंदगी (life) का असली मतलब आपकी साँसों का चलना है . जिस दिन यह बंद होंगी उस दिन वास्तव में आपकी जिन्दगी भी बंद हो जाएगी . जिंदगी का मतलब सफलता या असफलता से बिलकुल भी नहीं है. ये सिर्फ पैमाने है जो इंसान के बनाये हुए है. हाँ इसे जीने के तरीके अलग अलग हो सकते है. यही अंतिम और पहली सच्चाई है जो इंसान स्वीकार नहीं करता. अगर मनुष्य इस बात को सोचकर आगे बढेगा तो अ...