12 अगस्त को क्यों नहीं होगी रात!


अक्सर दुनिया में समय-समय पर भविष्यवाणियां होती रहती हैं। जिसमें से कुछ सही और कुछ गलत निकलती हैं। लेकिन कुछ समय से नेट पर एक मैसेज चल रहा हैं। इस मैसेज के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि 12 अगस्त 2017 का दिन हम सभी के लिए खास होगा।

यह दिन हमारी जिंदगी में एक ही बार आएगा। क्योंकि उस दिन रात तो होगी लेकिन दिन के उजाले का एहसास रहेगा। फिर से उस दिन के लिए 96 साल इंतजार करना होगा। खबरों के अनुसार पता चला कि नासा भी इस बात से सहमत हैं और नासा के अनुसार 12 अगस्त का दिन पूरी मानव जाति के लिए खास है।

क्योंकि उस दिन रात में एक अनोखा उल्कापात होगा। जिसकी वजह से रात में उजाला नजर आएगा। अगर आप इस नजारे को देखने से चूक गए तो आपको बाद में अफसोर होगा। किस आपने इस नजारे को देखा क्यों नहीं। यह खबर सोशल मीडिया पर चली रही खबरों के आधार पर हैं।

Comments

Popular posts from this blog

One Buddha Teaching That Will Tell You More About Yourself Than Anything Else

Benefits of bathing in rain

Powerful advice from a dying man